उत्तर प्रदेश के पूर्व अपर महाधिवक्ता और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी का निधन हो गया। लम्बे समय से बीमार चल रहे जिलानी ने बुधवार की दोपहर यहां लालबाग स्थित निशात हास्पिटल में अंतिम सांस ली। 2021 में उन्हें ब्रेन हैमरेज भी हुआ था।

अयोध्या के रामजन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद में जिलानी ने बाबरी मस्जिद के पक्ष में लोअर कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक लम्बी कानूनी लड़ाई लड़ी थी। सपा सरकार ने उन्हें प्रदेश का अपर महाधिवक्ता नियुक्त किया था। अंजुमन इस्लाहुल मुस्लमीन ट्रस्ट के अध्यक्ष के नाते उन्होंने समाज सेवा के बहुत से काम किये। जिलानी आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता भी रहे।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal