Tuesday , January 14 2025

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने आरसीबी के लिए अपने जुहू स्थित रेस्तरां में डिनर का किया आयोजन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने बुधवार 10 मई को मुंबई के जुहू में अपने रेस्तरां में टीम के खिलाड़ियों के लिए रात के खाने का आयोजन किया। इस दौरान अनुष्का और विराट ने पैपराजी को पोज भी दिए।  इसके बाद दोनों आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ एक ही टेबल पर बैठे हुए नजर आए। ब्रॉक लेसनर ने शुरुआत की और हर किसी को डब्ल्यूडब्ल्यू शॉर्ट्स में पीछे छोड़ दिया।

ये है रेस्तरां की खासियत-

इंस्टाग्राम पर सामने आए एक वीडियो में कोहली प्रिंटेड शर्ट और काली पैंट में हैंडसम लग रहे थे जबकि अनुष्का फुल क्रीम ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। कोहली का रेस्तरां वन8 कम्यून एक समय पर महान गायक किशोर कुमार का बंगला हुआ करता था। इसमें 130 लोगों के बैठने की कैपेसिटी है। यहां मुंह में पानी लाने वाले व्यंजन, पेस्टल फर्नीचर और यूरोपीय स्टाइल का इंटिरियर रेस्तरां को सबसे अलग बनाता है। इसके अलावा रेस्तरां में लाइव स्पोर्ट्स स्क्रीनिंग, लाइव म्यूजिक और बाहर की ठंडी हवा में बैठने जैसी कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

इन शहरों में है रेस्तरां की अन्य ब्रांच-

कोहली के मुंबई स्थित रेस्तरां में इटेलियन और मेडिटेरियन भोजन फूड उपलब्ध है। इसके अलावा मेन्यू में विराट फेवरेट नाम का एक अलग सेक्शन भी है, जिसमें एवोकाडो टार्टारे, सुपरफूड सलाद और पर्ल जौ रिसोट्टो जैसे व्यंजन शामिल हैं। इस रेस्तरां की देश के अन्य शहरों दिल्ली, कोलकाता और पुणे में भी शाखाएं हैं।

कोहली ने आइपीएल में रचा इतिहास-

इसके अलावा अगर काम की बात करें तो विराट कोहली इस वक्त काफी अच्छे फॉर्म हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक आईपीएल 16 के 11 मैचों में 133.76 की स्ट्राइक रेट से 420 रन बनाए हैं, जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा आरसीबी के पूर्व कप्तान आईपीएल के इतिहास में 7 हजार रन तक पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 34 वर्षीय खिलाड़ी अब अपने फॉर्म को टूर्नामेंट को जारी रखने की कोशिश करेंगे क्योंकि आरसीबी अभी भी अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी की तलाश में है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com