डीएमके नेता और तमिलनाडु की तूतीकोरिन लोकसभा सीट से सांसद कनिमोझी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने तूतीकोरिन से उनके निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। कनिमोझी ने मद्रास हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें उनके खिलाफ चुनाव याचिकाओं को रद्द करने से इनकार किया गया था। हालांकि, अब सुप्रीम कोर्ट से उन्हें राहत मिल गई है।
बता दें कि कनिमोझी के निर्वाचन के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। याचिकाकर्ता ने निर्वाचन रद्द करने की मांग की थी। कनिमोझी ने बताया था कि हाईकोर्ट में याचिका इस आधार पर दाखिल की गई है कि उन्होंने नामांकन में पति का पैन नंबर नहीं लिखा है, जबकि पति सिंगापुर के हैं। कनिमोझी ने कहा था कि इस वजह से उनके पति के पास पैन नहीं है।