Sunday , May 19 2024

बिहार में 25 मई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए मंगलवार को सूचना का हुआ प्रकाशन

राज्य में 25 मई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव के लिए मंगलवार को सूचना का प्रकाशन हो गया। चुनाव लड़ने वाले बुधवार से नौ मई तक पर्चा भर सकेंगे। नामांकन का समय 11 से चार बजे तक रहेगा। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 10 से 12 मई के बीच होगी।

नाम वापसी की अंतिम तिथि 15 मई है। वहीं, मतदान की तिथि 25 मई है। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कराए जाएंगे। वहीं, मतगणना 27 मई को होगी। आयोग के अनुसार, मतगणना प्रखंड मुख्यालय में संपन्न कराए जाएंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पंच के कुल 3522 पदों के लिए चुनाव कराए जाएंगे। मतदान का समय सुबह सात से शाम पांच बजे तक रहेगा। मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी। आयोग के अनुसार, सर्वाधिक 225 पद सिवान जिले में रिक्त है।

सिवान जिले में रिक्त है सर्वाधिक पद

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, 26 अप्रैल से ही रिक्ति वाले निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। मतगणना की समाप्ति तक आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी। पंचायत उपचुनाव में ग्राम पंचायत के सदस्य, मुखिया, ग्राम कचहरी पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्यों के खाली पदों के लिए चुनाव होंगे।

अधिसूचना के अनुसार, सर्वाधिक 225 पद सिवान जिले में रिक्त है। इसके अलावा सौ अधिक रिक्त पद वाले जिलों में पटना में 150, भोजपुर में 102, नालंदा में 136, गया में 205, नवादा में 139, सारण में 164, गोपालगंज में 126, मुजफ्फरपुर में 112, वैशाली में 123,पूर्वी चंपारण में 145, दरभंगा में 141, मधुबनी में 196, समस्तीपुर में 127, कटिहार में 112, भागलपुर में 107 और बांका में 100 पद रिक्त है।

किस श्रेणी के कितने पद रिक्त

जिला परिषद सदस्य- 7

पंचायत समिति सदस्य- 44

ग्राम पंचायत मुखिया- 50

ग्राम कचहरी सरपंच – 55

ग्राम पंचायत सदस्य- 556

ग्राम पंचायत पंच- 2810

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com