Wednesday , January 15 2025

देश में कोरोना के सक्रिय मामले 47246 से घटकर 44175 हुए

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में पिछले कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है। देश में सक्रिय मामले 47,246 से घटकर 44,175 रह गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से देश में कोरोना मामलों के आंकड़ों को लेकर जानकारी दी गई है।

देश में संक्रमण मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। नए मामलों की बात करें तो इनकी संख्या 3,325 हो गई है। जबकि सक्रिय मामले 47,246 से घटकर 44,175 रह गए हैं। वहीं 17 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,564 हो गई है, जिसमें केरल में सात लोगों की मौत हुई है। कोविड मामलों की संख्या 4.49 करोड़ (4,49,52,996) दर्ज की गई

कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराक पूरी

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सक्रिया मामलों में अब कुल संक्रमण का 0.11 प्रतिशत शामिल है और राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.71 प्रतिशत दर्ज की गई है। बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,43,77,257 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई। इसके अलावा मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

इन राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना के केस

केरल पूरे देश में एक ऐसा राज्य हैं जहां कोरोना के सबसे ज्यादा केस मिलें हैं। ये आंकड़ा 10122 तक पहुंच गया है। यहां 608 मामले अभी भी सक्रिय हैं तो वहीं 1223 मरीज अब तक ठीक हो गए हैं। जबकि, 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

इसके बाद हरियाणा है, जहां इस समय ज्यादा नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। यहां 300 नए केस सामने आए और 778 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके बाद ओडिशा जहां 291 नए केस हैं, फिर तमिलनाडु में 274 और दिल्ली में 259 नए केस मिले हैं। दिल्ली में कुल 2,709 एक्टिव केस हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com