कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने आज एक रैली में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने हमेशा कर्नाटक को लूटने का काम किया। उन्होंने कहा कि अगर कर्नाटक की जनता को डबल फायदा चाहिए तो उन्हें राज्य में डबल इंजन की सरकार बनानी होगी।
दूसरी ओर, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवानों से मुलाकात की और उनके साथ एकजुटता दिखाई। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ पहलवान आज भी धरने पर हैं और उनपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
बृजभूषण शरण ने पहली बार एफआईआर दर्ज होने के बाद बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुझे अभी एफआईआर की जानकारी नहीं मिली है, एफआईआर की कॉपी मिलते ही मैं सही समय पर जवाब दूंगा।