Thursday , January 16 2025

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ट्विटर पर किए तीखे सवाल

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कुछ राजनीतिक दलों पर ‘भ्रष्टाचारी बचाओ अभियान’ से जुड़ी टिप्पणी किये जाने को लेकर बुधवार को उन पर पलटवार किया और सवाल किया कि क्या नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे लोग उनके ‘भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान’ के सदस्य हैं।

मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘अदाणी की Shell Cos में ₹20,000 Cr किसके हैं? ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या, जतिन मेहता आदि क्या आपके ‘भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान’ के सदस्य है ? आप इस गठबंधन के Convenor हैं ? खुद को Anti-Corruption Crusader बता Image Makeover बंद कीजिए!’

उन्होंने यह भी कहा, ‘खुद को भ्रष्टाचार विरोधी योद्धा बता छवि बनाना बंद कीजिए। पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें। कर्नाटक में आपकी सरकार पर 40 प्रतिशत कमीशन लेने का आरोप क्यों है? मेघालय में नंबर एक भ्रष्टाचारी सरकार में आप शामिल क्यों हैं? राजस्थान में संजीवनी कोऑपरेटिव घोटाला, मध्य प्रदेश का पोषण घोटाला या छत्तीसगढ़ में नान घोटाला में क्या भाजपा नेता शामिल नहीं?’

तीसरे ट्वीट में खरगे ने लिखा, ‘विपक्ष के 95% नेताओं पर ED और भाजपा में शामिल नेता Washing Machine से धुलकर साफ? 56 इंच का सीना है तो JPC बैठाइये और नौ सालों में पहली बार सरेआम खुली प्रेस कॉन्फ्रेंस कीजिये। हां… उनको जवाब दीजिएगा जो ये ना पूछे कि आप आम कैसे खाते हैं या आप थकते क्यों नहीं?’उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी दलों पर प्रहार करते हुए मंगलवार को कहा था कि भ्रष्टाचार में लिप्त नेता एक साथ, एक मंच पर आ रहे हैं और कुछ दलों ने मिलकर ‘भ्रष्टाचारी’ बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com