Monday , December 30 2024

एयरटेल लाया है इस बार ऐसा प्लान जिसमें एक साथ 3 लोग इंटरनेट का उठा सकते हैं लाभ..

भारत में मुख्य रूप से 3 प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स काम करते हैं। इसमें जियो और Vi के साथ भारती एयरटेल भी शामिल है। बता दें कि एयरटेल प्रीपेड और पोस्टपैड के प्लान के साथ प्रीमियम सेवा और लाभों के साथ एक प्लान देता है। इससे एयरटेल ब्लैक प्लान कहते है, इस प्लान के तहत DTH, फाइबर और मोबाइल प्लान को बंडल किया गया है।हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं, वो एयरटेल ब्लैक 799 प्लान है, जो कुल 3 कनेक्शन देता है। इसमें 2 पोस्टपेड कनेक्शन और 1 DTH कनेक्शन शामिल है। आइए अब एयरटेल ब्लैक 799 पोस्टपेड प्लान के बारे में जानते हैं।

एयरटेल ब्लैक 799 रुपये का प्लान

हाल ही में भारत में एयरटेल ने एक नया 799 रुपये का ब्लैक पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया है, कंपनी का नया पोस्टपेड बंडल प्लान दो ऐड-ऑन कनेक्शन और डीटीएच की सेवा देता है। भारती एयरटेल का ये प्लान एयरटेल ब्लैक का हिस्सा है। आइए अब एयरटेल ब्लैक 799 पोस्टपेड प्लान के लाभों पर नजर डालते हैं।

एयरटेल ब्लैक 799 प्लान के फायदे

जैसा कि हम बता चुके है कि एयरटेल ब्लैक 799 प्लान कुल 3 कनेक्शन देता है, जिसमें 2 पोस्टपेड कनेक्शन और 1 DTH कनेक्शन शामिल है। कस्टमर्स अपनी पसंद के अनुसार सेवाएं जोड़ सकते हैं, लेकिन बेसिक 799 प्लान पोस्टपेड और डीटीएच लाभ देता है। बंडल किए गए पोस्टपेड कनेक्शन में आपके 105GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस बेनिफिट्स, प्रति दिन 100 SMS और डाटा रोलओवर लाभ मिलते हैं। इसके अलावा एयरटेल ब्लैक 799 प्लान ग्राहकों को प्लान में शामिल 260 रुपये मूल्य के टीवी चैनल लाभ भी देता है।

एयरटेल ब्लैक प्रायोरिटी सर्विस

कस्टमर्स एयरटेल ब्लैक 799 प्लान ब्लैक में अन्य सेवाओं का आनंद ले सकते हैं, जिसमें वन बिल और वन कॉल सेंटर, डेडिकेटेड रिलेशनशिप टीम, प्रायोरिटी रेजोल्यूशन, 60 सेकंड में कॉल पिक-अप, फ्री सर्विस विजिट, बाय नाउ एंड पे लेटर एयरटेल पोस्टपेड सेवाएं शामिल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com