Saturday , May 18 2024

बिजली कंपनियों ने इस बार 40 फीसदी तक बिजली दर में बढ़ोतरी का दिया प्रस्ताव

बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को करारा झटका लगने वाला है। राज्य में बिजली की नई दरों का निर्धारण गुरुवार यानी 23 मार्च को किया जाएगा। बिहार विद्युत नियामक आयोग के आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि आयोग की ओर से नई दरों के निर्धारण को लेकर सुनवाई पूरी कर ली गई है। अब नई दरों की घोषणा होगी। राज्य में बिजली बिल के दाम 40 फीसदी तक बढ़ सकते हैं।

बिहार विद्युत नियामक आयोग द्वारा पूरे मामले की समीक्षा के बाद साल 2023-24 के लिए बिजली दरों के निर्धारण की घोषणा गुरुवार को की जाएगी। आयोग ने ट्रांसमिशन कंपनियों के लिए विद्युत दर का निर्धारण करते हुए निर्देश जारी कर दिया है। गौरतलब है कि बिजली कंपनियों ने इस बार 40 फीसदी तक बिजली दर में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा कंपनियों ने फिक्सड चार्ज में भी बढ़ोतरी करने की मांग की है। अगर आयोग ने यह मांग मान ली तो लोगों की जेब ढीली होना तय है। 

बिहार की बिजली संचरण (ट्रांसमिशन) कंपनियों ने बिहार विद्युत विनियामक आयोग से वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए कुल 1933.53 करोड़ रुपये की मांग की। हालांकि, उन्हें कुल 1409.6 करोड़ रुपये ही मिला। मंगलवार को आयोग के अध्यक्ष शिशिर कुमार सिन्हा एवं सदस्य एससी चौरसिया ने आयोग कार्यालय में बिजली संचरण कंपनियों के लिए शुल्क का निर्धारण करते हुए अपना फैसला सुनाया। कंपनियों को यह राशि मासिक किस्त के रूप में मिलेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com