सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से एफडी की ब्याज दरों में 25 आधार अंक या 0.25 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। ये बढ़ोतरी दो करोड़ से कम की एफडी पर की गई है। इसके बाद बैंक की ओर से सामान्य निवेशकों को अलग-अलग अवधि की एफडी पर 3.00 प्रतिशत से लेकर अधिकतम 7.05 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, 3.50 प्रतिशत से लेकर अधिकतम 7.55 प्रतिशत की ब्याज वरिष्ठ निवेशकों को मिल रही है।

बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, नई ब्याज दरें 17 मार्च, 2023 से लागू हो गई हैं। बैंक ब्रांच जाकर या फिर ऑनलाइन आप नई ब्याज दरों का लाभ उठा सकते हैं।
सामान्य निवेशकों के लिए एफडी पर ब्याज दर
- 7 दिनों से लेकर 45 दिनों – 3.00 प्रतिशत
- 46 दिनों से लेकर 180 दिनों – 4.50 प्रतिशत
- 181 दिनों से लेकर 210 दिनों – 5.25 प्रतिशत
- 211 दिनों से लेकर एक साल से कम – 5.75 प्रतिशत
- 1 साल से अधिक से लेकर 3 साल – 6.75 प्रतिशत
- 3 साल एक दिन से लेकर 10 साल तक – 6.50 प्रतिशत
- 399 दिनों की स्पेशल एफडी पर – 7.05 प्रतिशत
वरिष्ठ नागिरकों के लिए एफडी पर ब्याज दर
बैंक ऑफ बड़ौदा पहले भी बढ़ा चुका है ब्याज दर
इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से दिसंबर 2022 में 0.65 प्रतिशत और नवंबर 2022 में 1.00 प्रतिशत ब्याज दर बढ़ाई गई थी। आरबीआई की ओर से रेपो में बढ़ोतरी के बाद सभी सरकारी और गैर सरकारी बैंक ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal