Wednesday , January 15 2025

बिजली-पानी न आने से परेशान होकर तेलियरगंज के स्थानीय लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया..

बिजली कर्मियों की 72 घंटे की हड़ताल के कारण शहर में बिजली-पानी का संकट बरकरार है। रविवार को परेशान होकर तेलियरगंज के स्थानीय लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। तीन दिन से लाखों घरों में गुल बिजली से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है।

बिजली कर्मचारियों की 72 घंटे की हड़ताल से दूसरे दिन शनिवार को भी बिजली-पानी का संकट बरकरार रहा। यही स्थिति आज रविवार को देखने को मिली। दो दिन से लाखों घरों में गुल बिजली से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। उपकेंद्रों पर मौजूद दूसरे विभाग के अधिकारी कुछ सुनने को तैयार नहीं हैं।

लोगों ने किया चक्काजाम

इतना ही नहीं, कई अधिकारी तो फोन ही नहीं रिसीव कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में तेलियरगंज लोगों ने बिजली संकट के कारण परेशान होकर सड़क पर चक्काजाम कर दिया है। फिलहाल अभी प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।

होटल में ठहरने को मजबूर लोग

बिजली संकट के कारण कहीं पर पानी दोगुने कीमत में बिका तो कहीं एक घंटे जनरेटर के 600 रुपये चार्ज किए गए। कुछ लोगों ने रिश्तेदारों के यहां ठौर ली तो कुछ ने होटलों की शरण ली। सुबह पानी न आने का असर गंगा स्नान पर दिखा। बड़ी संख्या में रसूलाबाद और संगम की ओर लोगों ने रुख किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com