Wednesday , October 9 2024

न्‍यूजीलैंड के अनुभवी बल्‍लेबाज केन विलियमसन ने दोहरा शतक जमाकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई

न्‍यूजीलैंड के अनुभवी बल्‍लेबाज केन विलियमसन ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन दोहरा शतक जमाकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। विलियमसन ने 296 गेंदों में 23 चौके और दो छक्‍के की मदद से 215 रन बनाए। इसके अलावा हेनरी निकोल्‍स (200*) ने भी दोहरा शतक जमाया।

इन दोनों बल्‍लेबाजों के दोहरे शतक की मदद से न्‍यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 123 ओवर में 4 विकेट पर 580 रन के स्‍कोर पर घोषित की। केन विलियमसन ने अपने करियर का छठा दोहरा शतक जमाया। वैसे, उन्‍होंने अपने करियर का 28वां टेस्‍ट शतक भी पूरा किया। चलिए बताते हैं कि केन विलियमसन ने क्‍या-क्‍या कीर्तिमान स्‍थापित किए।

निकोल्‍स के साथ रिकॉर्ड साझेदारी

केन विलियमसन (215) और हेनरी निकोल्‍स (200*) ने श्रीलंका के खिलाफ वेलिंगटन में खेले जा रहे टेस्‍ट में तीसरे विकेट के लिए 363 रन की साझेदारी है। विलियमसन-निकोल्‍स न्‍यूजीलैंड की ऐसी पहली जोड़ी बन गई है, जिसने एक से ज्‍यादा बार 300 या ज्‍यादा रन की साझेदारी की हो। इससे पहले विलियमसन और निकोल्‍स ने पाकिस्‍तान के खिलाफ क्राइस्‍टचर्च में चौथे विकेट के लिए 369 रन की साझेदारी की थी।

8000 रन पूरे किए

केन विलियमसन ने अपनी इस पारी के दौरान टेस्‍ट करियर में 8000 रन पूरे किए। वह टेस्‍ट में 8000 या ज्‍यादा रन बनाने वाले न्‍यूजीलैंड के पहले बल्‍लेबाज बने। विलियमसन के 94 टेस्‍ट में 8124 रन हो गए हैं। इसमें 28 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं। इस लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर रॉस टेलर काबिज हैं। टेलर के 112 टेस्‍ट में 19 शतक और 35 अर्धशतक की मदद से 7683 रन हैं।

लगातार तीसरा शतक

केन विलियमसन न्‍यूजीलैंड के पहले ऐसे बल्‍लेबाज बन गए हैं, जिन्‍होंने एक से ज्‍यादा बार टेस्‍ट क्रिकेट में लगातार तीन शतक जमाने का कारनामा किया। विलियमसन इस समय शानदार फॉर्म में हैं। 32 साल के विलियमसन ने इंग्‍लैंड के खिलाफ फरवरी में 132 रन बनाए। फिर श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्‍ट में मैच विजयी 121* रन बनाए और अब श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में दोहरा शतक जड़ दिया।

इससे पहले 2021 में भी वो टेस्‍ट में लगातार तीन शतक जमा चुके थे। तब उन्‍होंने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 251 रन और फिर पाकिस्‍तान के खिलाफ 129 व 238 रन बनाए थे।

17000 अंतरराष्‍ट्रीय रन

केन विलियमसन ने इस पारी के दौरान अपने इंटरनेशनल करियर के 17000 रन भी पूरे किए। केन विलियमसन न्‍यूजीलैंड के दूसरे सबसे ज्‍यादा अंतरराष्‍ट्रीय रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं। न्‍यूजीलैंड के लिए सबसे ज्‍यादा इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड रॉस टेलर के नाम दर्ज है, जिन्‍होंने 18199 रन बनाए हैं। विलियमसन के 17142 रन हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com