Monday , February 10 2025

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर भर्ती का विज्ञापन किया जारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। इन पदों के लिए 17 मार्च यानी आज से uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन किया जा सकेगा। रिक्त पदों में आयुष विभाग में रीडर व चिकित्सा शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य के पद शामिल हैं। ऑनलाइन आवेदन का लिंक आज शाम तक एक्टिव हो जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि  17 अप्रैल 2023 है। बैंक में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2023 है। 

पदों का ब्योरा
– उत्तर प्रदेश आयुष विभाग में – रीडर अगद तंत्र एवं विधि आयुर्वेद – 1 पद
– – उत्तर प्रदेश आयुष विभाग में – रीडर क्रिया शरीर – 03 पद
– – उत्तर प्रदेश आयुष विभाग में – रीडर शल्य तंत्र – 1 पद
– – उत्तर प्रदेश आयुष विभाग में – रीडर रस शास्त्र एवं भैषज्य कल्पना – 4 पद
– – उत्तर प्रदेश आयुष विभाग में – रीडर द्रव्य गुण – 2 पद
– – उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग एलोपैथी  – प्रधानाचार्य एलोपैथी- 3

आयोग आने वाले दिनों में  विधि विज्ञान प्रयोगशाला में वैज्ञानिक अधिकारी (भौतिक शास्त्र, आचार विज्ञान, जीव विज्ञान व कम्प्यूटर फोरेंसिक), आयुष विभाग (यूनानी) में चिकित्साधिकारी (यूनानी), आयुष विभाग (होम्योपैथी) में आवासीय चिकित्साधिकारी, आयुष विभाग (यूनानी) में रीडर कुल्लियात एवं रीडर अमराजे जिल्द व तजीनियत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कीट विज्ञान सहायक (अवर श्रेणी) के पदों पर भी भर्ती निकालेगा।

UPPSC PCS 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 अप्रैल
सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस बार 173 पदों पर आवेदन मांगे हैं। तीन अप्रैल तक ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकते हैं और छह अप्रैल तक अंतिम रूप से आवेदन जमा होंगे। इसकी प्रारंभिक परीक्षा 14 मई को प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर नगर, मेरठ समेत प्रदेश के 75 में से 40 जिलों में कराई जाएगी। पीसीएस 2023 की मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय की अनिवार्यता को समाप्त करते हुए इसके स्थान पर उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के दो प्रश्नपत्र जोड़ दिए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com