Sunday , April 20 2025

अखिलेश यादव का CM योगी पर बड़ा हमला, आरोप लगाते हुए कहीं ये बात ..

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में हो रहे सभी गैरकानूनी निर्माण कार्य भाजपा नेताओं के हैं और माफिया तत्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उनके कार्यक्रमों में स्वागत करते हैं. यादव ने सीतापुर में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेन्द्र वर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर महमूदाबाद में उनकी प्रतिमा के अनावरण के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘भाजपा संविधान और कानून को नहीं मानती है. आज उत्तर प्रदेश में जितने भी गैर कानूनी निर्माण हो रहे हैं, सभी भाजपा नेताओं के हैं. मुख्यमंत्री जब दौरे पर जाते हैं तो माफिया उनका स्वागत करते हैं.”

जितने छापे पड़ रहे हैं सब राजनीतिक हैं: अखिलेश

पूर्व मुख्यमंत्री ने सत्तारूढ़ भाजपा पर विपक्षी दलों को बदनाम करने के लिए सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से छापे डलवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो विपक्षी पार्टियां भाजपा के खिलाफ मजबूती से लड़ रही हैं उनके नेताओं और परिवार के लोगों पर आरोप लगाकर संस्थाओं के जरिए बदनाम करने की साजिश हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘जितने छापे पड़ रहे हैं सब राजनीतिक है. भाजपा की नीयत साफ नहीं है. देश की जनता जागरूक है, समझदार है, वह जानती है कि चुनाव पास है, इसीलिए जानबूझकर छापे मारे जा रहे हैं.’’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com