इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम पर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच भी तीन दिनों के अंदर ही खत्म हो गया और भारत को चार टेस्ट मैचों की इस सीरीज में पहली बार हार का मुंह देखना पड़ा। इस हार के बाद पिच को लेकर हो रही किचकिच पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने खुलकर अपनी बात रखी। रोहित ने साथ ही पूर्व क्रिकेटरों को भी लताड़ा, जो इंदौर की पिच की लगातर आलोचना कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन, मार्क वॉ और माइकल क्लार्क इंदौर की पिच को देखकर बिल्कुल खुश नहीं थे और इसे टेस्ट खेलने लायक पिच नहीं कहा करार दिया था।
रोहित ने कहा, ‘पूर्व क्रिकेटरों को तो इन पिचों पर नहीं खेलना पड़ा है। तो मुझे नहीं पता। जैसा कि मैं कह चुका हूं, इस तरह की पिच पर हम खेलना चाहते थे और यह हमारी स्ट्रेंथ है, जब आप होम ग्राउंड पर खेलते हैं, तो आप अपनी स्ट्रेंथ के हिसाब से खेलना चाहते हैं और इससे आपको फर्क नहीं पड़ता कि बाहर लोग क्या कह रहे हैं। और अगर हमें रिजल्ट नहीं मिले होते, तो हम अलग तरह से सोचते।’
रोहित ने आगे कहा, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा कि पिच को लेकर इतनी बात क्यों हो रही है। जब भी हम भारत में खेलते हैं, फोकस सिर्फ पिच पर होता है, लोग क्यों मुझसे इस तरह का सवाल नहीं कर रहे कि नाथन लायन ने कैसी गेंदबाजी की? दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने इतनी बढ़िया पारी खेली, या फिर पहली पारी में उस्मान ख्वाजा ने कैसे बैटिंग की? मैं इन सवालों पर आपको डिटेल में जवाब दे सकता हूं, पिच को लेकर नहीं, क्योंकि मेरे हिसाब से यह जरूरी नहीं है।’