Tuesday , December 10 2024

PM मोदी आज करोड़ों किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त करेंगे ट्रांसफर 

देश के करोड़ों किसानों का इंतजार कल खत्म हो रहा है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभर्थियों के खाते में 2000 रुपये की 13वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे। बता दें, अबतक 12 किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जा चुका है। आइए जानते हैं किन लोगों को इस बार फायदा नहीं मिलेगा। 

पीएम नरेंद्र मोदी  27 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में पैसा ट्रांसफर करेंगे, लेकिन इस बार उन किसानों के खातें में 2000 रुपये नहीं ट्रांसफर किए जाएंगे, जिन्होंने अबतक ई-केवाईसी नहीं करवाई है। सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभर्थियों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है। 

लाभार्थी ऐसे चेक करें अपना नाम – 

1- सबसे पहले लाभार्थी https://pmkisan.gov.in पर जाएं। 
2- बेवसाइट ओपन होने के बाद ‘Farner Corner’ पर क्लिक करें। 
3- इस ‘Farner Corner’ में Beneficiaries लिस्ट दिखेगी। उस पर क्लिक करें। 
4- अपना राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव एक-एक करके चुनें। 
5- ‘Get Report’ पर क्लिक करें। 
अब आपकी स्क्रीन पर सभी लाभार्थियों की लिस्ट दिख जाएगी। उसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं। 

पीएम किसान ई-केवाईसी प्रोसेस क्या है? 

1- सबसे पहले pmkisan.nic.in पर जाएं। 
2- अब ‘‘Farner Corner’ ‘ई-केवाईसी’ ऑप्शन पर क्लिक करें। 
3- ओटीपी आधारित ईकेवाईसी का चयन करें और अपना आधार नंबर लिखें। 
4- सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें। 
5- आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड पाने के लिए ‘Get OTP’ पर क्लिक करें।
6-अब ओटीपी लिखें। 
7- वेरिफेकशन सफल होने के बाद ईकेवाआईसी पूरा हो जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com