Thursday , December 26 2024

आइए जानें कि नीट यूजी फॉर्म अप्लाई करते वक्त किन मिस्टेक से बचना चाहिए..

परीक्षा शहर के लिए उस सिटी का चयन करें जो निवास के निकटतम है। प्राथमिकता के अनुसार सेंटर का चयन करें क्योंकि परीक्षा केंद्र के आवंटन के दौरान इसका बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है।

 नीट यूजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म जल्द जारी हो जाएंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए इंफॉर्मेशन ब्रोशर किसी भी वक्त आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर अपलोड कर देगा। इसके बाद से आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एप्लीकेशन फॉर्म बहुत सावधानी से भरें। अगर फॉर्म में कोई गलती पकड़ में आती है तो फिर स्वीकार नहीं किया जाएगा। आइए जानते हैं कि अप्लाई करते वक्त किन मिस्टेक से बचना चाहिए।

नीट यूजी 2023 परीक्षा लिखने के लिए सिर्फ उसी भाषा का चुनाव करें, जो पूरी तरह से समझ में आती हो। परीक्षा का मीडियम सेलेक्ट करते समय हड़बड़ी न करें। पूरी सावधानी से ऑप्शन चुनें।

परीक्षा शहर के लिए उस सिटी का चयन करें, जो निवास के नजदीक हो। प्राथमिकता के अनुसार सेंटर का चयन करें क्योंकि परीक्षा केंद्र के आवंटन के दौरान इसका बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है।

नीट परीक्षा के लिए मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स को निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। ऐसा नहीं करने पर बाद में परेशानी हो सकती है।

कैटेगिरी सेलेक्शन चेक बॉक्स को सावधानी से भरें। उम्मीदवार जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी जिस भी कैटेगिरी से हों उसको भरें। किसी भी डिटेल्स को मिस न करें।

फीस का भुगतान करते वक्त ध्यान से प्लेटफॉर्म को चुनें क्योंकि आवेदन प्रक्रिया तभी पूरी होगी, जब फॉर्म सही भरने के साथ-साथ फीस भी जमा हो जाए।

7 मई को होगी परीक्षा

NEET UG 2023 परीक्षा 7 मई, 2023 को आयोजित की जाएगी। NTA के अनुसार, यह एंट्रेंस एग्जाम 13 भारतीय भाषाओं में कराई जाएगी, इनमें- अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, मलयालम, कन्नड़, मराठी, उड़िया, तमिल, तेलुगु, उर्दू और पंजाबी शामिल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com