फ्लिपकार्ट पर मोबाइल बोनांजा सेल चल रही है। 15 फरवरी तक चलने वाली इस सेल में आप टॉप कंपनियों के धांसू स्मार्टफोन्स को बेस्ट ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। वहीं, अगर आप कम बजट में एक 5G हैंडसेट लेने की सोच रहे हैं, तो इस सेल में आपके लिए 5G धमाका डील उपलब्ध है। इस डील में आप Samsung Galaxy F23 5G को MRP से काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। इस फोन का MRP 22,999 रुपये है, लेकिन सेल में यह डिस्काउंट और दूसरे सभी ऑफर्स के साथ 12,999 रुपये मे आपका हो सकता है। आप चाहें तो इस फोन को 14,200 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं। सैमसंग के इस फोन में आपको 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे कई धांसू फीचर मिलेंगे।
सैमसंग गैलेक्सी F23 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 1080×2408 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी ऑफर कर रही है। फोन 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट लगा है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, NFC, USB टाइप-C और 3.5mm का हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। ओएस की जहां तक बात है तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OneUI 4.1 पर काम करता है।