एनएचपीसी लिमिटेड ने ट्रेनी इंजीनियर (टीई) और ट्रेनी ऑफिसर (टीई टीओ) भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य अभ्यर्थी 25 जनवरी 2023 तक इस भर्ती के लिए nhpcindia.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ट्रेनी इंजीनियर पद के लिए गेट स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। जबकि ट्रेनी ऑफिसर एचआर में यूजीसी नेट दिसंबर 2021 व जून 2022 मर्ज साइकल के स्कोर को देखा जाएगा। ट्रेनी ऑफिसर लॉ में क्लैट और फाइनेंस में सीए, सीएमए या आईसीडब्ल्यूए का एग्रीगेट स्कोर देखा जाएगा।
पदों का ब्योरा
ट्रेनी इंजीनियर (टीई) सिविल – 136
– कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ फुल टाइम सिविल इंजीनियरिंग डिग्री।
ट्रेनी इंजीनियर (टीई) इलेक्ट्रिकल- 41
– कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ फुल टाइम इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिग्री।
ट्रेनी इंजीनियर (टीई) मैकेनिकल- 108
– कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ फुल टाइम मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिग्री।
ट्रेनी ऑफिसर (टीओ) फाइनेंस- 99
– सीए या आईसीडब्ल्यूए या सीएमए। सिर्फ पास अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं।
ट्रेनी ऑफिसर (टीओ) एचआर – 14
– मैजेमेंट में दो वर्षीय पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा। (कम से कम 60 फीसदी अंक होना जरूरी)
ट्रेनी ऑफिसर (टीओ) लॉ – 03
– कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ लॉ में फुल टाइम ग्रेजुएट डिग्री।
सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा – 30 वर्ष।
आवेदन फीस
जनरल, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी – 295 रुपये
एससी, एससी व दिव्यांग – 0
सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा – 30 वर्ष।
आवेदन फीस
जनरल, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी – 295 रुपये
एससी, एससी व दिव्यांग – 0