Saturday , April 27 2024

सर्दियों के मौसम में पिए गरम-गर्म हॉट चॉकलेट ड्रिंक, यहां इसे बनाने के तरीके के बारे में बता रहे हैं देखिए-

हॉट चॉकलेट सर्दियों के लिए एकदम सही ड्रिंक है। तापमान गिरते ही बिस्तर पर लेटने से ज्यादा आरामदायक कुछ नहीं होता है, जिसमें एक कप फ्रेश हॉट चॉकलेट ऊपर से व्हीप्ड क्रीम लाजवाब लगती हैं। बच्चों से सेकर बड़ों तक को ये ड्रिंक खीब पसंद आती है। सर्दी में अपने हॉट चॉकलेट गेम ड्रिंक को बनाने के लिए यहां देखें रेसिपी।

हॉट चॉकलेट बनाने के लिए आपको चाहिए
1 कप दूध 
1 कप चॉकलेट 
2-3 टेबल स्पून कोको पाउडर 
1/2 कप पाउडर चीनी 
दालचीनी 
वनीला 

कैसे बनाएं

– एक गहरे बाउल में दूध उबालें, उसमें चॉकलेट डालें। अच्छी तरह से मिलाएं।

– अब कोको पाउडर के साथ दालचीनी स्टिक, वेनिला स्टिक और पाउडर चीनी डालें।

– अच्छी तरह से मिलाएं और एक कप में गर्मागर्म डालें।

– व्हीप्ड क्रीम और चॉकलेट पाउडर की टॉपिंग के साथ सजाकर गरमागरम सर्व करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com