Friday , October 4 2024

सोने और चांदी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, आप भी चेक कर लें आपके शहर में क्या है नया रेट..

अगर आप न्यू ईयर और वेडिंग सीजन से पहले सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फटाफट पूरी तैयारी कर लें। सोने और चांदी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। आप भी चेक कर लें आपके शहर में क्या है नया रेट।

 सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का दौर जारी है। तीन फरवरी को परिपक्व होने वाला फ्यूचर गोल्ड 131.00 रुपये मजबूत होकर 54,705.00 पर पहुंच गया। 03 Mar 2023 को परिपक्व होने वाली चांदी वायदा 62.00 रुपये टूटकर 68,971.00 पर कारोबार कर रहा था। निवेशकों ने कहा कि कमजोर डॉलर इंडेक्स और कोरोना के डर के कारन सोने की मांग में तेजी आई है। निवेशक जमकर अपना दांव लगा रहे हैं।

दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत रविवार को स्थिर रही, क्योंकि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कारोबार बंद था। सोमवार को बाजार खुलते ही सोने की कीमत में तेज बढ़ोतरी होने लगी। खबर लिखे जाने तक सोना एमसीएक्स पर 54,703 रुपये पर बिक रहा है। इस बीच, एक किलोग्राम चांदी की कीमत भी 26 दिसंबर को 71,100 रुपये पर शुरुआती कारोबार में स्थिर रही। बाद में इसमें गिरावट आने लगी और यह 68,981 पर ट्रेड करने लगी।

कैसे तय होती है सोने-चांदी की कीमत

राज्यों द्वारा लगाए गए करों, उत्पाद शुल्क और अलग-अलग मेकिंग चार्ज के कारण सोने के गहनों की कीमत देश भर में अलग-अलग है। वर्षों से सोना मुद्रास्फीति के खिलाफ एक अच्छा दांव रही है और निवेशकों ने इसे एक मूल्यवान संपत्ति के रूप में देखा है। भारत में चांदी की कीमत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में बदलाव से तय होती है। यह डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल पर भी निर्भर करता है। यदि रुपया डॉलर के मुकाबले गिरता है और कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थिर रहती हैं, तो चांदी महंगी हो जाती है।

कहां कितनी है सोने की कीमत

 गुड रिटर्न के मुताबिक, समाचार लिखे जाने तक सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें इस तरह हैं-

  • दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 54,630 रुपये है।
  • आज चंडीगढ़ में सोने की कीमत 54,630 रुपये है।
  • लखनऊ में 24 कैटेट 10 ग्राम सोने का रेट 54,630 रुपये है।
  • जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 54,630 रुपये में बिक रहा है।
  • पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 54,510 रुपये है।
  • कोलकाता में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 54,480 रुपये है।
  • मुंबई में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 54,480 पर बिक रहा है।
  • बेंगलुरु में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 54,510 रुपये का है।
  • हैदराबाद में 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 54,480 रुपये का है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com