रिलायंस अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए-नए आफर्स लाता रहता है। हाल ही में कंपनी ने एक Happy New Year plan 2023 भी पेश किया है। बता दें कि इस प्लान की कीमत 2023 ही रखी गई है। लेकिन आज हम एक ऐसे वार्षिक प्लान की बात करेंगे, जिसमें जियो ने कई बदलाव किए है। जी हां कंपनी ने नए प्लान के लॉन्च के साथ ही अपने 2,999 रुपये वाले प्लान में अतिरिक्त डाटा लाभ जोड़ने का फैसला किया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
2999 रुपये का प्लान
Jio ने अपने मौजूदा वार्षिक प्लान यानी 2999 रुपये के प्लान में कुछ बदलाव किए है, ताकि उनके यूजर्स को ज्यादा फायदा मिल सके। इस प्लान में कंपनी एक्स्ट्रा डाटा बेनिफिट्स जोड़ा है। बता दें कि मंथली प्रीपेड प्लान की तुलना में वार्षिक प्रीपेड प्लान अधिक सुविधाजनक हैं, क्योंकि इसमें आपको अधिक लाभ मिलते हैं। वार्षिक प्लान्स के साथ, आपको हर महीने अपना फोन नंबर रिचार्ज नहीं करना पड़ता है। आप बस साल में एक बार रिचार्ज कर सकते हैं।
किए गए ये बदलाव
Jio मौजूदा 2999 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ अतिरिक्त लाभ दे रहा है। ये प्रीपेड प्लान हर रोज 2.5GB के दैनिक डाटा लाभ और 912.GB के कुल डेटा के साथ आता है।इसमें आपको 100SMS प्रतिदिन के साथ अनलिमिटे़ड वॉयस कॉल और Jio ऐप्स के लिए सब्सक्रिप्शन देता है। बता दें कि इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। लेकिन कंपनी अब इस प्लान में 23 दिनों की अतिरिक्त वैधता के साथ 75GB अतिरिक्त हाई स्पीड डाटा को जोड़ रहा है। जिसके बाद आपको कुल 388 दिनों की वैलिडिटी और 987GB डाटा दिया गया है।
मिलते हैं ये वार्षिक प्लान
बता दें कि कंपनी कुल तीन वार्षिक प्लान पेश करती है, जिसमें 2999 रुपये के प्लान के अलावा 2874 रुपये और 2545 रुपये का प्लान शामिल हैं। 2874 रुपये के प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग लाभ देती है, जिसमें कुल 730GB डाटा, प्रति दिन 100SMS और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसकी वैलिडिटी 365 दिनों की होती है। वहीं 2545 रुपये के प्लान में असीमित कॉलिंग लाभ के साथ कुल 504GB डाटा, प्रति दिन 100SMS और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन है। इसमें आपको 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।