शाहरुख खान , जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान रिलीज के करीब आ गई है। फिल्म पर एक ओर जहां विवाद है तो दूसरी ओर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट भी है। पठान एक बिग बजट फिल्म है, जिसको लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है और वो इससे जुड़ी अलग अलग बातें जानना चाह रहे हैं। ऐसे में इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि फिल्म पठान की स्टारकास्ट को फिल्म के लिए कितनी फीस मिली है।

क्या है स्टार कास्ट की फीस:
शाहरुख खान: बॉलीवुड के ‘किंग ऑफ रोमांस’ कहलाने वाले शाहरुख खान, साल 2023 में ट्रिपल धमाका करने वाले हैं। शाहरुख खान फिल्म पठान से कमबैक कर रहे हैं और अभी तक ट्रेलर के साथ ही साथ दो गाने भी रिलीज हो चुके हैं। बेशरम रंग को एक ओर जहां दर्शकों ने काफी पसंद किया है, तो दूसरी ओर झूमे जो पठान को मिक्स रिस्पॉन्स मिला है। वहीं फिल्म को लेकर भी फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है। लेकिन दूसरी ओर काफी विवाद भी हो रहा है। वैसे बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म पठान के लिए शाहरुख खान को 100 करोड़ रुपये मिले हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, ऐसे में ये बात कितनी सच है, इस पर पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा सकता है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal