Wednesday , January 8 2025

शादी की वजह से एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी हो रही लगातार ट्रोल, उन्होंने हेटर्स को दिया जवाब

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने 14 दिसंबर को गुपचुप तरीके से शादी की। देवोलीना ने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख के साथ कोर्ट मैरिज की। सभी रस्में बेहद निजी रखी गईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर की थीं। दूसरे धर्म में शादी की वजह से देवोलीना को लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। कई यूजर्स ने तो उनकी शादी को ‘लव जेहाद’ बताया तो कुछ ने दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस से तुलना की। देवोलीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अब उन्होंने हेटर्स को जवाब दिया है।

ट्रोल को दिया करारा जवाब

देवोलीना ने ट्रोल्स को सबक सिखाते हुए उनको कड़ा जवाब दिया। शादी की तस्वीर पर एक यूजर ने ‘रेस्ट इन फ्रीज‘ लिखा तो देवलीना ने ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी, ‘अरे अरे कहीं आपको ही फ्रिज में ना फिट कर दें आपकी होने वाली पत्नी और बेटे मिलकर। मुझे यकीन है आपको याद तो होगा ही ज्यादा पुरानी न्यूज नहीं है। लेकिन फिर भी मैं आपके अच्छे की कामना करती हूं।‘

एक दूसरे यूजर को जवाब देते हुए देवोलीना लिखती हैं, ‘वैसे तो थैंक यू। लेकिन ये संस्कार आपके बेटे को मत दीजिएगा। भगवान से प्रार्थना करती हूं कि आपकी खूबसूरती बरकरार रहे। मेरा मतलब है दिल की। बाकी तो फ्रीजर है बड़ा वाला। जल्दी वाशिंग मशीन लेने वाली हूं। बस अपने दिल का प्रभाव अपने बच्चे पर मत पड़ने दीजिएगा।‘

देवोलीना ने एक ट्रोल को लिखा, ‘क्राइम तो क्राइम है। वो कोई भी करे गलत ही है। खुद को इसमें मत लाओ। और खुद पर विश्वास रखें। अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जियो और दूसरों को भी वैसा ही करने दो। भगवान भला करे।‘

‘गोपी बहू’ बनकर हुईं मशहूर
देवोलीना आखिरी बार ‘बिग बॉस 15’ में नजर आई थीं। वह वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर पहुंची थीं। इससे पहले उन्होंने ‘बिग बॉस 13‘ में भी हिस्सा लिया था। फैन्स देवोलीना को ‘साथ निभाया साथिया‘ में ‘गोपी बहू‘ के किरदार से जानते हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com