राजस्थान के जयपुर के महला-जोबनेर सड़क मार्ग पर एक बेकाबू निजी बस ने सड़क पर खड़े तीन लोगों को कुचल दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर जोबनेर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है। हादसे के बाद बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद महला-जोबनेर सड़क मार्ग पर लंबा जाम लग गया है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। जोबनेर थाना इलाके के आसलपुर मोड की घटना है।