अफगानिस्तान के बाल्ख प्रांत में एक जोरदार विस्फोट हुआ है। अफगानिस्तान की टोलो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बाल्ख प्रांत में हुए विस्फोट में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है।

एक तेल कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रहे वाहन में ये विस्फोट हुआ है। इस धामके में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है। उत्तरी अफगानिस्तान के बाल्ख प्रांत के पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजेरी ने कहा कि धमाका मंगलवार सुबह करीब 7 बजे बाल्ख प्रांत में एक बस में हुआ।

ये वाहन हेयरटेन ऑयल कंपनी के कर्मचारियों की थी। आसिफ ने आगे कहा कि अब तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाके के पीछे कौन है। बता दें कि अफगानिस्तान में हाल के महीनों में कई हमले हुए हैं। इन हमलों में से कुछ का दावा इस्लामिक स्टेट ने किया भी है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal