आज देश के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की 67वीं पुण्यतिथी है। बाबा साहेब को भारतीय संविधान का आधार स्तंभ माना जाता है। 14 अप्रैल 1891 को जन्मे आंबेडकर ने जिंदगी भर दलितों के उत्थान के लिए संघर्ष किया और लड़ाई लड़ी।
आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य मंत्रियों और गणमान्य लोगों ने संसद में डॉ बीआर अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
वहीं, आज आंबेडकर की पुण्यतिथी पर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस सांसदों ने आज संसद में डॉ बीआर अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने आज लखनऊ में बीआर अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की।