Thursday , January 9 2025

बिहार में लगातार गिरता जा रहा वायु गुणवत्ता का स्तर, इन ज़िलों में AQI 400 के पार

बिहार में मौसम में हो रहे लगातार बदलाव और धुंध कोहरे के चलते वायु गुणवत्ता का स्तर गिरता जा रहा है। सूबे के कई शहरों में सोमवार सुबह धुंध और कोहरे के चलते आसमान साफ दिखाई नहीं दे रहा है। पॉल्यूशन का बढ़ता स्तर भी स्थिति को और गंभीर बना रहा है। बिहार के ज्यादातर जिलों में सोमवार सुबह 10 बजे AQI 300 के पार दर्ज किया गया जो बहुत खराब स्थिति की ओर इशारा करता है। आज सुबह सूबे के 5 जिलों में AQI 400 के पार दर्ज किया गया। आगामी कुछ दिनों में 400 के पार AQI वाले जिलों की संख्या बढ़ सकती है। बिहार की राजधानी पटना में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के पार दर्ज किया गया। 

तापमान में गिरावट और मौसम में हो रहे परिवर्तन का असर लगातार वसायु गुणवत्ता पर पड़ता रहेगा। सूबे के ज्यादातर शहरों में AQI प्रभावित स्थिति में बनी रहेगी। AQI के कैटेगरी के मुताबिक बिहार में वायु गुणवत्ता की स्थितिन चिंताजनक है। दिल्ली और बड़े शहरों के मुकाबले भी बिहार में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है। 

शहरस्थानAQIहवा कैसी है
अररियाखरहिया बस्तीडाटा नहीं है 
आराडीएम ऑफिस306बहुत खराब है
औरंगाबादगुरुदेव नगर307बहुत खराब है
बेगूसरायआनंदपुर446खतरनाक है
बेतियाकमलनाथ नगर438खतरनाक है
भागलपुरकचहरी चौक313बहुत खराब है
 मायागंज325बहुत खराब है
बिहारशरीफडीएम कॉलोनी367बहुत खराब है
बक्सरसेंट्रल जेल405खतरनाक है
छपरादर्शन नगरडाटा नहीं है            बहुत खराब है
दरभंगाटाउन हॉल411खतरनाक है
गयाकलेक्टर ऑफिस277खराब है
 करीमगंज333बहुत खराब है
 राज्य वन प्रशिक्षण संस्थान108अच्छी नहीं है                   
हाजीपुरओद्योगिक क्षेत्र286खराब है
कटिहारमिर्चाईबाड़ीडाटा नहीं है 
किशनगंजएसडीओ ऑफिस187अच्छी नहीं है
मंगुराहावन विभाग गेस्ट हाउस81ठीक है
मोतिहारीगंडक कॉलोनी367बहुत खराब है
मुंगेरटाउन हॉल284खराब है
मुजफ्फरपुरबुद्दा कॉलोनी360बहुत खराब है
 दाउदपुर कोठीडाटा नहीं है   
 डीएम ऑफिसडाटा नहीं है 
पटनादानापुर डीआरएम ऑफिस333बहुत खराब है
 शिकारपुर हाई स्कूल349बहुत खराब है
 तारामंडल364बहुत खराब है
 मुरादपुर371बहुत खराब है
 राजबंशी नगर350बहुत खराब है
 समनपुरा396बहुत खराब है
पूर्णियामरियम नगर374बहुत खराब है
राजगीरडांगी टोला305बहुत खराब है
सहरसापुलिस लाइन393बहुत खराब है
समस्तीपुरडीएम ऑफिसडाटा नहीं है 
सासारामदादा पीर200खराब है
सिवानचित्रगुप्त नगर444खतरनाक है

वायु गुणवत्ता सूचकांक को कई वर्गों में बांटा गया है। वर्ग के अनुसार AQI के प्रभाव को भी निर्धारित किया जाता है। आपके जिले के AQI का क्या असर होगा लिस्ट में देखें-

AQI का रेंजहवा का हालस्वास्थ्य पर संभावित असर 
0-50अच्छी हैबहुत कम असर
51-100ठीक हैसंवेदनशील लोगों को सांस की हल्की दिक्कत
101-200अच्छी नहीं हैफेफड़ा, दिल और अस्थमा मरीजों को सांस में दिक्कत
201-300खराब हैलंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर किसी को भी सांस में दिक्कत
301-400बहुत खराब हैलंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर सांस की बीमारी का खतरा
401-500खतरनाक हैस्वस्थ आदमी पर भी असर, पहले से बीमार हैं तो ज्यादा खतरा  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com