Thursday , January 9 2025

सीएम नीतीश कुमार आज करेंगे हर घर गंगा जल का उद्घाटन, पढ़े पूरी ख़बर

गंगा जल को पाइप के माध्यम से घर-घर पहुंचाने वाली गंगा जल आपूर्ति योजना का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज लोकार्पण करेंगे। जिससे गया और बोधगया के लोगों को पेयजल के संकट से निजात मिलेगी। जल जीवन हरियाली के तहत मुख्मंत्री हर घर गंगा जल अभियान को कार्य रूप देने के लिए सबसे पहले शहर के अबगिला मानपुर में गंगाजल सप्लाई लाइन का उद्घाटन करेंगे। सीएम नीतीश कुमार गंगा जल सप्लाई से जुड़े पियाऊ का भी उद्घाटन करेंगे। 

मोकामा के हाथीदह से गया-बोधगया तक करीब 151 किलो मीटर पाइप लाइन के माध्यम से अबगिला में बनाये गए जलाशय में पानी जमा करने के लिए पम्प मशीन से पानी आपूर्ति की शुरुआत की जाएगी। गंगा से सीधे अबगिला जलाशय में पानी को जमा किया जाएगा। इसके बाद उच्च क्षमता वाली मशीनों से गंगाजल को साफ कर शहर के घरों में उपलब्ध कराया जाएगा। प्रति व्यक्ति को रोजाना 135 लीटर के हिसाब से पानी उपलब्ध कराने की योजना है। बाढ़ के समय चार माह तक जलाशय में गंगाजल को स्टोर किया जाएगा। लेकिन, इसकी गंगा जल की सप्लाई सालों तक गया और बोधगया में होती रहेगी।

14 वाटर टंकियों से सप्लाई की योजना
पहले चरण में शहर की 14 वाटर टंकियों से पानी सप्लाई की योजना है। इसकी शुरुआत सीएम नीतीश कुमार करेंगे। हर घर गंगा जल अभियान की शुरुआत होने के साथ ही शहर में पेयजल की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। शहर के 53 वार्डों के करीब 75 हजार घरों में और बोधगया के 19 वार्डों के छह हजार घरों में शुद्ध पेयजल के रूप में गंगाजल की आपूर्ति होगी। इस तरह गंगाजल से हर दिन लाखों लोगो की प्यास बुझेगी। लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह भागीरथी प्रयास ऐतिहासिक, सांस्कृतिक,पौराणिक व धार्मिक आस्था के महत्वपूर्ण केंद्र स्थल गया शहर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि साबित होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com