Friday , January 17 2025

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सूरत और नर्मदा में एक विशाल जनसभा करेंगे संबोधित

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राज्य विधानसभा चुनाव से पहले शनिवार को दक्षिण गुजरात के दो जिलों में चुनाव प्रचार के लिए तैयार हैं। कांग्रेस अध्यक्ष 26 और 28 नवंबर को गुजरात दौरे पर रहेंगे।

सूरत और नर्मदा में करेंगे जनसभा को संबोधित

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज सूरत के ओलपाड और नर्मदा के देदियापाड़ा जिलों में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की रैली सूरत जिले के ओलपाड में दोपहर तीन बजे और नर्मदा जिले के देदियापाड़ा में शाम चार बजकर 45 मिनट पर होनी है।

1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में होगा मतदान 

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता इमराम प्रतापगढ़ी भी शनिवार को मांगरोल में एक जनसभा और अमरेली में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। गुजरात, जिसमें 182 विधानसभा क्षेत्र हैं, 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा।

वोटों की गिनती 8 दिसंबर को की जाएगी, जो हिमाचल प्रदेश के परिणाम की तारीख के साथ आएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com