Thursday , October 31 2024

सीएम धामी ने स्थानीय लोगों के साथ बातचीत कर, सरकारी योजनाओं का फीडबैक लिया

सीएम पुष्कर सिंह धामी रविवार की सुबह अल्मोड़ा में मार्निंग वाॅक पर निकले। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों विशेष रूप से युवाओं से मुलाकात की और उनसे सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों का फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर स्थानीय लोग भी काफी उत्साहित नजर आए।

सुबह टहलने निकले दौरान सीएम धामी ने स्पोर्ट्स स्टेडियम में युवाओं के साथ दौड़ भी लगाई और बैडमिंटन भी खेला। इस दौरान युवा साथियों और स्थानीय लोगों से सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का फीडबैक भी लिया। बता दें कि सीएम धामी जिस भी जगह होते हैं वह सुबह मार्निंग वाक पर निकलकर स्थानीय लोगों से बातचीत कर फीडबैक लेते हैं। अक्सर उनकी ऐसी तस्वीरें सामने आते रहती हैं।

सीएम धामी ने युवाओ से कहा कि अच्छा स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है। पढ़ाई के साथ ही फिट रहना भी बहुत जरूरी है। खेल को हमें अपनी आदत में शामिल करना चाहिए। सीएम ने कहा कि हम सभी मिलकर “खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट” में पूरी तन्मयता के साथ शामिल होकर खेल के क्षेत्र में भी देश के अग्रणी राज्यों में शुमार होने का संकल्प लें।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने आम लोगों से भी मुलाक़ात कर उनका हाल-चाल जाना। सूबे के मुखिया को अपने बीच पाकर युवा बेहद उत्साहित नजर आए गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जब भी जिलों के दौरों पर जाते हैं और रात्रि विश्राम वहीं करते हैं तो सवेरे मार्निग वाॅक पर जरूर जाते हैं। इस दौरान आम लोगो से मिलकर उनका हाल-चाल भी जानते हैं और सरकारी विकास योजनाओं व विकास कार्यों के बारे में फीडबैक भी लेते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com