मनिका बत्रा ITTF एटीटीयू एशियाई कप में पदक जीतने वाली पहली इंडियन टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई जिन्होंने दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी जापान की हिना हायाता को प्लेआफ में हराकर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है। विरुद्ध की 44वें नंबर की खिलाड़ी मनिका ने हयाता को 11.6, 6.11, 11.7, 12.10, 4.11, 11.2 से मात दी है। इस जीत के साथ उन्हें कांस्य पदक के साथ 10000 डॉलर भी मिलने वाले है। जीते के उपरांत मनिका ने बोला है कि यह मेरे लिए बहुत बड़ी जीत भी अपने नाम कर ली है। मैंने खेल का पूरा मजा लिया और शीर्ष खिलाडिय़ों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। मैं भविष्य में भी मेहनत करने वाली हूँ।

जिसके पूर्व वह सेमीफाइनल में जापान की चौथी वरीय मीमा इतो से हार चुकी थी। गैर वरीयता प्राप्त मनिका इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं। उन्हें दुनिया की 5वें नंबर की टेबल टेनिस खिलाड़ी से 8-11 11-7 7-11 6-11 11-8 7-11 (2-4) से हार को झेलना पड़ गया है। मनिका ने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की अपने से बेहतर रैंकिंग की चेन सू यू को 4-3 से हराया था। मनिका एशियाई कप के 39 साल के इतिहास में भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड अपने नाम सुनिश्चित भी कर चुकी है।
इससे पहले 2015 में अचंता शरत कमल और 2019 में जी साथियान छठे स्थान पर रहे थे। इस शीर्ष भारतीय खिलाड़ी ने इससे पहले चीन की दुनिया में 7वें नंबर की चेन जिंगटोंग को उलटफेर का शिकार बना लिया है। इस 2 लाख डॉलर इनामी प्रतियोगिता में विश्व रैंकिंग और क्वालिफिकेशन के आधार पर महाद्वीप के पुरुष और महिला वर्ग में चोटी के 16 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal