राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की ओर से निकाली गई सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा एव स्वास्थ्य विभाग में यह भर्ती कॉन्ट्रेक्ट पर होगी। कुल वैकेंसी 3531 हैं। इनमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 3071 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 460 पद हैं। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी rsmssb.rajasthan.gov.in या recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति सिर्फ एक वर्ष के लिए या बढ़ी हुई अवधि या परियोजना अवधि तक होगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 07 दिसंबर 2022 है। परीक्षा फरवरी 2023 में प्रस्तावित है।

योग्यता : कम्युनिटी हेल्थ में बीएससी या जीएनएम, या बीएससी नर्सिंग या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएएमएस की डिग्री होनी चाहिए। अभ्यर्थियों को संबंधित बोर्ड या राजस्थान नर्सिंग काउंसिल से रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है।
आयु सीमा – 21 से 40 वर्ष।
वेतनमान – 25000 रुपए प्रतिमाह
आवेदन शुल्क – सामान्य व क्रीमीलेयर ओबीसी के लिए 450 रुपए, आर्थिक रूप से कमजोर व नॉन क्रीमीलेयर वालों के लिए 350 रुपए हैं। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए 250 रुपए देने होंगे।
आवेदन शुल्क : 
जनरल व ओबीसी – 450 रुपये
ओबीसी एनसीएल – 350 रुपये
एससी एसटी – 250/-
एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन चार्ज – 300 रुपये
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal