Friday , January 17 2025

लखनऊ- हवा बनी जहरीली, PCB के नोटिस पर औद्योगिक क्षेत्र की 2 फैक्ट्रियां हुई बंद

लखनऊ के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्‍यूआई) में शनिवार को भले ही 74 अंकों की गिरावट आई हो, लेकिन हवा निरंतर जहरीली बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की शनिवार शाम की रिपोर्ट के मुताबिक एक्यूआई 216 रहा। ऐसी हवा एक्यूआई मानकों के हिसाब से ऑरेंज जोन यानी खराब श्रेणी में है। तालकटोरा, लालबाग की हवा शनिवार भी बेहद खराब श्रेणी में रही। यहां अधिकतम एक्यूआई 350 के पार रहा। पीसीबी के नोटिस पर औद्योगिक क्षेत्र की दो फैक्ट्रियां बंद हो गई हैं।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%98%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%AF%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%9C%E0%A5%81%E0%A4%B9%E0%A5%8D%E0%A4%B9%E0%A5%8D%E0%A4%9C%E0%A4%82-1024x576.webp

लालबाग-तालकटोरा की हवा सर्वाधिक दमघोंटू घने यातायात, टूटी सड़कों से लालबाग और औद्योगिक इकाइयों, भवन निर्माण सामग्री की दुकानों से तालकटोरा की हवा सुधरने का नाम नहीं ले रही है। तालकटोरा का एक्यूआई 334 दर्ज किया गया, यहां अधिकतम एक्यूआई 379 दर्ज किया गया। लालबाग का औसत एक्यूआई 261 रहा लेकिन अधिकतम 351 रहा। सेंट्रल स्कूल अलीगंज के आसपास के इलाकों की हवा खराब रही। यहां 220 एक्यूआई दर्ज किया गया। यह शुक्रवार को अधिकतम एक्यूआई 500 दर्ज किया गया था। शनिवार को यहां का अधिकतम एक्यूआई 302 रहा।

रविवार की सुबह आगरा के संजय पैलेस क्षेत्र में एक्‍यूआई 143 दर्ज किया गया। बरेली के सिविल लाइन्‍स में 162, गाजियाबाद के वसुंधरा में 321, गोरखपुर के एमएमएमयूटी क्षेत्र में 110, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थ्री में 331, कानपुर के एनएसआई कल्‍याणपुर में 279, लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र में 326, मेरठ के गंगानगर में 249, सेक्‍टर नोएडा के सेक्‍टर 116 में 373, प्रयागराज के नगर निगम क्षेत्र में 177 और वाराणसी के मलदहिया क्षेत्र में 164 एक्‍यूआई दर्ज किया गया। 

रविवार सुबह छह बजे यूपी के विभिन्न जिलों में दर्ज एक्यूआई

शहरस्थानAQIहवा कैसी है
आगरामनोहरपुर123अच्‍छी नहीं है
 रोहता103अच्‍छी नहीं है
 संजय पैलेस143अच्‍छी नहीं है
 आवास विकास कॉलोनी74ठीक है
 शाहजहां गार्डेन118अच्‍छी नहीं है
 शास्त्रीपुरम104अच्छी नहीं है
बागपतकलेक्टर ऑफिसडाटा नहीं है 
 सरदार पटेल इंटर कॉलेज204खराब है
बरेलीसिविल लाइंस162अच्छी नहीं है
 राजेंद्र नगर108अच्‍छी नहीं है
बुलंदशहरयमुनापुरम199अच्‍छी नहीं है
फिरोजाबादनगला भाऊ121अच्‍छी नहीं है
 विभब नगर152अच्‍छी नहीं है
गाजियाबादइंदिरापुरम249खराब है
 लोनी310बहुत खराब है
 संजय नगर301बहुत खराब है
 वसुंधरा321बहुत खराब है
गोरखपुरमदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय110 अच्छी नहीं है
ग्रेटर नोएडानॉलेज पार्क 3331बहुत खराब है
 नॉलेज पार्क 5365बहुत खराब है
हापुड़आनंद विहार149अच्‍छी नहीं है
झांसीशिवाजी नगर235खराब है
कानपुरकिदवई नगर262अच्‍छी नहीं है
 आईआईटीडाटा नहीं है  
 कल्याणपुर279खराब है
 नेहरू नगर263बहुत खराब है 
खुर्जाकालिंदी कुंज264अच्‍छी नहीं है
लखनऊआंबेडकर यूनिवर्सिटी207खराब है 
 सेंट्रल स्कूल226खराब है 
 गोमती नगर146खराब है
 कुकरैल184अच्‍छी नहीं है
 लालबाग259अच्‍छी नहीं है
 तालकटोरा326बहुत खराब है
मेरठगंगा नगर249खराब है
 जय भीम नगर222खराब है
 पल्लवपुरम240खराब है
मुरादाबादबुद्धि विहार143अच्‍छी नहीं है
 इको हर्बल पार्कडाटा नहीं है  
 रोजगार कार्यालय140अच्छी नहीं है
 जिगर कॉलोनी126अच्‍छी नहीं है
 कांशीराम नगर157अच्छी नहीं है
 लाजपत नगरडाटा नहीं है 
 ट्रांसपोर्ट नगर142अच्छी नहीं है
मुजफ्फरनगरनई मंडी245खराब है
नोएडासेक्टर 125295खराब है
 सेक्टर 62340बहुत खराब है
 सेक्टर 1359बहुत खराब है
 सेक्टर 116373बहुत खराब है 
प्रयागराजझूंसी135अच्‍छी नहीं है
 मोतीलाल नेहरू एनआईटी159अच्‍छी नहीं है
 नगर निगम177अच्‍छी नहीं है
वाराणसीअर्दली बाजार119अच्छी नहीं है
 भेलपुर136अच्छी नहीं है
 बीएचयू143अच्छी नहीं है
 मलदहिया164अच्छी नहीं है
वृंदावनओमेक्स इटर्निटी153अच्‍छी नहीं है
नोट- AQI केकिस रेंज का आपके लिए क्या मतलब हैनीचे का टेबलचेक कर लें



AQI का रेंजहवा का हालस्वास्थ्य पर संभावित असर 
0-50अच्छी हैबहुत कम असर
51-100ठीक हैसंवेदनशील लोगों को सांस की हल्की दिक्कत
101-200अच्छी नहीं हैफेफड़ा, दिल और अस्थमा मरीजों को सांस में दिक्कत
201-300खराब हैलंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर किसी को भी सांस में दिक्कत
301-400बहुत खराब हैलंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर सांस की बीमारी का खतरा
401-500खतरनाक हैस्वस्थ आदमी पर भी असर, पहले से बीमार हैं तो ज्यादा खतरा  





Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com