Wednesday , January 15 2025

दिल्ली विश्वविद्यालय- आज अंडरग्रेजुएट एडमिशन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट होगी जारी

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) आज अंडरग्रेजुएट एडमिशन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करेगा। दूसरी मेरिट लिस्ट आने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  admission.uod.ac.in. पर जाकर चेक कर सकेंगे।

डीयू ने आधिकारिक नोटिस जारी करते हुए कहा, “सीटों की उपलब्धता के आधार पर, विश्वविद्यालय रविवार, 30 अक्टूबर, 2022 की शाम 05:00 बजे सीएसएएस राउंड II घोषित करेगा। । आवंटन के दूसरे राउंड के लिए, उम्मीदवारों को आवंटित सीट को 31 अक्टूबर, 2022  सुबह 10:00 बजे से सोमवार, से मंगलवार, 01 नवंबर, 2022  शाम 04:59 बजे तक सीटों को स्वीकार करना होगा। प्रवेश फीस का भुगतान 3 नवंबर (शाम 4:59 बजे) तक होगा।”

डीयू द्वारा गुरुवार को शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार, 35,388 उम्मीदवारों ने दूसरे दौर में “अपग्रेड” करने के लिए चुना है, जबकि 15,398 उम्मीदवारों ने पहले राउंड में उन्हें आवंटित सीटों को “फ्रीज” करने का फैसला किया है।

DU CSAS राउंड 1 में 55,000 से अधिक छात्रों ने प्रवेश प्राप्त किया है और सभी टॉप कॉलेजों की सीटें लगभग भर चुकी हैं। सीएसएएस प्रवेश के पहलेर राउंड में, विश्वविद्यालय ने 70,000 अंडरग्रेजुएट सीटों के मुकाबले 80,164 सीटों की पेशकश की। बीए (ऑनर्स) साइकोलॉजी  जैसे लोकप्रिय कोर्सेज केवल 12 कॉलेजों में उपलब्ध हैं और वह भी बिना किसी अनारक्षित सीट के।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com