Tuesday , January 7 2025

बिहार -आज इन सात जिलों में बारिश के आसार..

मौसम विज्ञान केंद्र रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के उत्तर पूर्व भाग में आज कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।आज कटिहार , पूर्णिया, सुपौल, अररिया, सरसा, किशनगंज, मधेपुरा में हल्की बारिश होगी

बिहार में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। मानसून की वापसी के साथ बारिश की गतिविधियां कमजोर पड़ रही हैं। लेकिन, आज  7 जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है  इस बीच सुबह और शाम सर्दी बढ़ गई है। दिन में धूप के कारण तापमान सामान्य रहता है पर ग्रामीण इलाकों में रात में ठीक ठाक सर्दी महसूस की जा रही है।  पछुआ हवा के प्रभाव से वातावरण शुष्क हो रहा है। रबी फसल की बुवाई के लिए अनुकूल माहौल बन रहा है।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के उत्तर पूर्व भाग में आज कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।  आज कटिहार , पूर्णिया, सुपौल, अररिया, सरसा,  किशनगंज और मधेपुरा जिला में हल्की बारिश हो सकती है।  शुक्रवार को रोहतास में तीन-चार स्थानों पर बारिश हुई। अनुमान के अनुसार गोपालगंज और आसपास के जिलों में आसमान में हल्के बादल 19 अक्टूबर तक देखे जा सकते हैं। तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा 

मौसम की जानकारी के अनुसार प्रदेश में पछुआ हवा का प्रवाह बन रहा है। 10 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से हवा बहेगी  जिससे  मौसम शुष्क बना रहेगा।  यह मौसम रबी फसल की खेती के अनुकूल होगा। किसान गेहूं मक्का और सूरजमुखी की खेती का काम शुरू कर सकते हैं ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com