यूपी के लखनऊ में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने 29, 30 व 31 अक्टूबर को होने वाले छठ पूजा पर्व के सम्बंध में शुक्रवार को अफसरों के साथ बैठक की। डीएम ने कहा है कि इस बार आईडी कार्ड होने पर ही छट पूजा घाट पर बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। आईडी कार्ड वहीं मौके पर ही बनाया जाएगा। इसमें बच्चे व पिता का नाम, मोबाइल नम्बर व पता दर्ज होगा।

लखनऊ के 15 मुख्य स्थल लक्ष्मण मेला मैदान, झूलेलाल पार्क, खाटू श्याम मन्दिर, हनुमान सेतु, कुडियाघाट, पिकनिक स्पार्ट, शहीद पथ घाट स्टेडियम के पास, पक्का पुल टीले वाली मस्जिद, रस्तोगीघाट चौक, सैनिक सोसायटी ग्राउण्ड सरोजनीनगर, शिव मन्दिर निकट कूड़े वाली मस्जिद राजाजी पुरम, सी-ब्लॉक निकट मीना बेकरी दीनदयाद के टंकी के पास, भोलाखेड़ा पुलिस चौकी आलमबाग, मवैया निकट रेलवे क्रासिंग चिनहट निकट बीबीडी कालेज एवं भोलाखेड़ा खरगापुर इत्यादि स्थलों पर छठ पूजा कार्यक्रम होगा।
घाट पर बिना कार्ड बच्चों को प्रवेश नहीं
– बच्चों के खोने व चोरी होने की अफवाहों से बचने के लिए फैसला
– आईडी कार्ड में बच्चे, पिता का नाम, मोबाइल नम्बर व पता होगा
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal