लद्दाख में भारत और चीन की सेना लंबे समय तक तैनात रही है। अब यहां के लिए विशेष तौर पर बख्तरबंंदवाहनों को तैयार किया गया है। इस क्रम में शुक्रवार को भारतीय सेना में स्वदेशी ट्रूप करियर को शामिल किया गया। यह लद्दाख सेक्टर में आपरेशन में काम आएगा। 4X4 स्वदेशी बख्तरबंद वाहनों को भारत में ही प्राइवेट सेक्टर के फर्म द्वारा विकसित किया गया है। यह जानकारी भारतीय सेना के अधिकारियों ने दी। 6 अक्टूबर को सेना ने इन वाहनों के शामिल करने का एलान किया था.

विशेष तौर पर लद्दाख के लिए तैयार की गई 4×4 बख्तरबंद वाहनों की पहली खेप कठिन और चुनौतीपूर्ण इलाकों में सैन्य क्षमताओं में इजाफा करेंगे। इन वाहनों की जम्मू कश्मीर के लिए पहली खेप औपचारिक रूप से उधमपुर स्थित कमान मुख्यालय में भारत फोर्स लिमिटेड के अधिकारियों से जनरल आफिसर कमांडिंग-इन-चीफ उत्तरी कमान, लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने प्राप्त की थी। उत्तरी कमान ने त्वरित प्रतिक्रिया बल (QRF) के लिए इन वाहनों को तैनात किया। इमरजेंसी में त्वरित कार्रवाई में सक्षम QRF सेना की खास इकाई है
 GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal
				 
		
		 
						
					 
						
					