Tuesday , September 17 2024

भारत ने यूक्रेन पर एक प्रक्रियात्मक वोट के पक्ष में किया मतदान

यूएनजीए में, भारत ने यूक्रेन पर लाए गए एक मसौदा प्रस्ताव पर गुप्त मतदान की रूस की मांग को खारिज करते हुए अल्बानिया द्वारा बुलाए गए एक प्रक्रियात्मक वोट के पक्ष में मतदान किया। भारत ने ‘हां’ में वोट किया। वहीं 24 देशों (चीन, ईरान और रूस सहित) ने अपना वोट नहीं डाला। यूएनजीए में, अल्बानिया ने गुप्त वोट के बजाय पहले खुले वोट की मांग करते हुए प्रक्रियात्मक वोट का आह्वान किया था। इस सप्ताह के अंत में यूएनजीए में एक सार्वजनिक मतदान होगा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 34वें दिन की शुरुआत चित्रदुर्ग से की। तमिलनाडु से शुरू हुई यात्रा अब कर्नाटक पहुंच गई है। इस दौरान राहुल गांधी के साथ कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। आदि-अनंत भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में आज शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवनिर्मित नव्य-भव्य श्री महाकाल लोक देश को समर्पित करेंगे। पूरी दुनिया में बसे सनातन धर्मावलंबियों के लिए यह आस्था, श्रद्धा व गौरव का पल होगा। लोकार्पण समारोह के लिए उज्जैन में अप्रतिम साज-सज्जा की गई है। वहीं, सदी के महानायक और हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन है। अमिताभ 80 वर्ष के हो गए हैं। इस अवसर पर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस को आश्चर्यचकित किया। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com