5G के चक्कर में कई लोगों के अकाउंट साफ हो गए हैं। अब हैदराबाद पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। दरअसल, भारत में पिछले सप्ताह इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2022 में प्रधानमंत्री मोदी ने 5G मोबाइल नेटवर्क लॉन्च किया। Airtel 5G सर्विस लॉन्च भी कर चुकी है और देश के 8 प्रमुख शहरों- दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में एयरटेल ग्राहकों को Airtel 5G Plus सर्विस मिलना भी शुरू हो गई है। Reliance Jio ने भी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में 5G सर्विसेस की बीटा टेस्टिंग शुरू की दी है। ऐसे में जब लोग अपने 5G फोन पर 5G की स्पीड और ताकत को आजमाने के लिए उत्साहित हैं, हैदराबाद साइबर क्राइम विंग ने एक नए फ्रॉड के बारे में लोगों को चेतावनी दी है, जो अभी चल रहा है। क्या है पूरा मामला, पढ़ें और सतर्क रहें..
एबीपीलाइव (तेलुगु) ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, 5G के नाम पर धोखेबाज निर्दोष लोगों को निशाना बना रहे हैं। डराने वाली बात यह है कि कई यूजर्स द्वारा अपने फोन पर प्राप्त लिंक पर क्लिक करने के बाद बैंक अकाउंट से पैसे खोने की शिकायतें भी दर्ज की गई हैं।
5G के चक्कर में अकाउंट साफ
कुछ स्कैमर्स यूजर्स के फोन पर एक लिंक भेज रहे हैं, जिसमें यूजर्स 4G से 5G नेटवर्क में अपग्रेड करने के लिए कहा गया है। लोग उत्साह में इस लिंक पर क्लिक कर रहे हैं यह सोचकर कि यह कोई ऑफिशियल मैसेज है लेकिन, वास्तव में, इस लिंक के जरिए साइबर अपराधी न सिर्फ फोन हैक कर रहे हैं बल्कि डेटा भी चुरा रहे हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है, एक बार लिंक पर क्लिक करने के बाद अपराधियों को बैंक अकाउंट से जुड़े फोन नंबर का पता चल जाता है, वे फोन नंबर को ब्लॉक कर रहे हैं और सिम को स्वैप कर रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप लोग अपनी खुद की सिम तक पहुंच खो रहे हैं और कई लोग इस वजह से पैसे भी खो रहे हैं। कई यूजर्स ने बताया है कि साइबर अपराधियों ने उनके फोन पर कंट्रोल कर लिया है।
5G सिम फ्रॉड से ऐसे बचे
साइबर विंग ने यूजर्स को किसी अननॉन नंबर या सेंडर से “4G से 5G पर स्विच करें” कहने वाले किसी भी मैसेज पर क्लिक न करने की चेतावनी दी है। ऐसा करने से पहले सिम प्रोवाइडर की ऑफिशियल साइट पर जाकर डिटेल चेक करना हमेशा बेहतर होता है।