कश्मीर में हाल ही में खुला एक मल्टीप्लेक्स दुनियाभर में चर्चा का विषय रहा. भारत सरकार के पक्षधर लोगों ने इसे तनावग्रस्त इलाके में सामान्य होते हालात का प्रतीक बताया.

कश्मीर में हाल ही में खुला एक मल्टीप्लेक्स दुनियाभर में चर्चा का विषय रहा. भारत सरकार के पक्षधर लोगों ने इसे तनावग्रस्त इलाके में सामान्य होते हालात का प्रतीक बताया. लेकिन हकीकत कुछ अलग दिखती…
कश्मीर में तीन दशक के बाद मंगलवार को पहली बार मल्टीप्लेक्स खुल गया. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन किया. इस मल्टीप्लेक्स को INOX द्वारा तैयार किया गया है. बीते तीन दशक में पहली बार कश्मीर में सिनेमा हॉल खोलने की कोशिश रंग लाई है. इससे पहले सिनेमा हॉल खोलने के जितने भी प्रयास किए गए, सब असफल रहे.
जम्मू कश्मीर में सिनेमा प्रेमियों का इंतजार अब खत्म हो गया है. कश्मीर में तीन दशकों के बाद आज पहली बार मल्टीप्लेक्स खुल गया है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में इस मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन किया. इसके उद्घाटन के साथ ही कश्मीर के लोगों को तीन दशकों के बाद पहली बार मल्टीप्लेक्स पर फिल्म देखने का मौका मिला है. लेकिन कश्मीर की धरती पर मल्टीप्लेक्स खुलने की यह राह उतनी आसान नहीं थी. इससे पहले भी कई बार कश्मीर में सिनेमा हॉल खोलने के प्रयास किए गए लेकिन सफल नहीं हो पाए.
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal