Saturday , July 27 2024

उत्तर प्रदेश में मॉनसून अब कमजोर हो रहा, अगले 24 घंटे ठीक-ठाक बारिश की उम्मीदें नहीं

उत्तर प्रदेश में मॉनसूनी हवाएं धीरे-धीरे कमजोर पड़ती जा रही हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि अब भी बादलों की आवाजाही लगी रहेगी लेकिन अगले 24 घंटे ठीक-ठाक बारिश की उम्मीदें नहीं है लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में छिटपुट बारिश हो सकती है।

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ने के साथ ही मॉनसून भी विदाई की ओर है। बावजूद इसके प्रदेश के पूर्वी हिस्से में मॉनसूनी हवाएं सक्रिय हैं। लखनऊ और आसपास के जिलों में मंगलवार को धूप खिली। आसमान साफ रहने की वजह से तापमान भी बढ़ा। दोपहर को लखनऊ का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अब हवा में नमी कम होती जाएगी। अगले कुछ दिनों में पुरवइया पर पछुआ हावी होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com