Share Price: अगर कोई शेयर धीरे-धीरे बढ़ता जाए और उसे कम दाम में पहले ही खरीद लिया जाए तो एक वक्त के बाद बेहतर मुनाफा कमाया जा सकता है. इस तरह के शेयरों को मल्टीबैगर स्टॉक भी कहा जाता है. मल्टीबैगर स्टॉक वो स्टॉक होते हैं जो कम निवेश में निवेशकों को बंपर रिटर्न देते हों. शेयर बाजार में इस तरह के कई शेयर शामिल हैं, जिन्होंने निवेशकों को करोड़पति तक बना दिया. आज ऐसे ही एक शेयर की बात करने वाले हैं, जिसने अपने निवेशकों को छप्पर फाड़ रिटर्न दिया है.
ये है शेयर
इस कंपनी का नाम Kirloskar Industries Limited है. इस कंपनी ने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में बेहतर मुनाफा कमाकर दिया है. 20 साल में ही कंपनी के शेयर के दाम ने आसमान छू लिया. एक वक्त पर इस शेयर की कीमत 3 रुपये से भी कम थी. हालांकि अब शेयर का दाम 1900 रुपये के भी पार पहुंच चुका है.
शेयर में धीरे-धीरे तेजी
8 नवंबर 2001 को कंपनी के शेयर के दाम 2.81 रुपये थे. इसके बाद धीरे-धीरे इसकी कीमत बढ़ती ही गई. वहीं साल 2017 में शेयर की कीमत 1500 रुपये के भी पार पहुंच गई. हालांकि इसके बाद इसमें गिरावट भी देखी गई. 2020 तक शेयर 500 रुपये के भी नीचे गिर गया. हालांकि इसके बाद फिर से शेयर में तेजी देखने को मिली. अब इस शेयर ने 23 सितंबर 2022 को ही एनएसई पर अपना ऑल टाइम हाई 1940 रुपया स्तर छूआ है.
इतना दिया रिटर्न
इस शेयर का 52 वीक लो प्राइज 1201.05 रुपये है. वहीं 23 सिंतबर 2022 को शेयर ने 1840.05 के स्तर पर क्लोजिंग दी. ऐसे में अगर किसी ने साल 2001-2002 के दौरान इस शेयर को तीन रुपये में खरीदा होता तो उसे 1000 शेयर के लिए महज तीन हजार रुपये ही इंवेस्टमेंट करने पड़ते. ऐसे में अब 20 साल बाद उस 1000 शेयर की कीमत 1900 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 19 लाख रुपये बैठती है.