Friday , March 29 2024

अगर आप भी करते है ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल, तो कर लें ये काम

इंडिया में कैशलेस पेमेंट अधिक हो रहे है। हर जगह UPI पेमेंट का उपयोग किया जाने लगा है। चाहे वो शॉपिंग मॉल हो या फिर रेहड़ी वाले। हर कोई कैशलेस पेमेंट ले मांगता है। UPI सबसे आसान पेमेंट मोड है। बस पिन डालने की आवश्यकता होती है और तुरंत पेमेंट सामने वाले के पास चला जाता है। अब सरकार ने इस सर्विस को और आसान बनाने का तरीका खोज लिया है। अब UPI Lite सर्विस को लॉन्च कर दिया गया है। यह यूजर्स को UPI पिन उपयोग किए बिना 200 रुपये तक का पेमेंट करने की सुविधा प्रदान कर रहा है, तो चलिए जानते हैं UPI Lite के बारे में डिटेल में…

क्या है UPI Lite?: UPI Lite एक ऑन-डिवाइस वॉलेट है। आपको इसको उपयोग करने के लिए ऐप के वॉलेट में अपने बैंक अकाउंट से पैसा भरना होगा। ऑन-डिवाइस वॉलेट के चलते यह रियल टाइम पेमेंट के लिए इंटरनेट का उपयोग नहीं करता है। साथ ही पिन डालने की भी आवश्यकता भी नहीं होगी। ऑफलाइन मोड के माध्यम से ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा। लेकिन इससे सिर्फ छोटे पेमेंट ही करने पड़ेंगे। जिसकी लिमिट सिर्फ 200 रुपये ही तय की गई है। आप ऑन-डिवाइस वॉलेट में 2 हजार रुपये तक का बैलेंस रख सकते हैं। जिसका उपयोग अनलिमिटेड किया जा सकता है। UPI लाइट को इनेबल कर दिया गया है और कई बैंक भी शामिल किए जा चुके है।

कैसे एड करें बैलेंस: बता दें कि बैलेंस एड करने के लिए आपको इंटरनेट की आवश्यकता होगी। ऑनलाइन मोड के माध्यम बैलेंस एड करने के बाद आप ऑफलाइन पेमेंट कर पाएंगे। UPI ऑटोपे का इस्तेमाल करके भी बैलेंस एड किया जा सकेगा। कुल मिलाकर UPI Lite के माध्यम से यूजर्स फास्ट और आसानी से पेमेंट कर पाएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com