Wednesday , January 15 2025

वीडियो: स्टीव स्मिथ की बेईमानी पर रोहित शर्मा का रिएक्शन हो गया वायरल

स्टीव स्मिथ जब आउट हुए, तो वह मानने के लिए ही तैयार नहीं थे कि उनके बल्ले ने गेंद को छुआ है। खैर टीम इंडिया ने रिव्यू लिया और उसमें स्मिथ आउट नजर आए। स्मिथ उसके बाद भी क्रीज छोड़ने को तैयार नहीं थे और इन सब ड्रामे के बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का रिऐक्शन अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। स्मिथ जब क्रीज से जाने लगे, तो रोहित ने उनकी तरफ इशारा किया और हंसने लगे। उमेश यादव की गेंद पर विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक ने स्मिथ का कैच लपका था।

अंपायर के नॉटआउट फैसले पर टीम इंडिया ने रिव्यू लिया और इस रिव्यू के दौरान कप्तान रोहित शर्मा काफी कॉन्फिडेन्ट नजर आए। रिप्ले में साफ था कि गेंद स्मिथ के बल्ले से लगकर गई है। स्मिथ 24 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हुए।

https://twitter.com/Richard10719932/status/1572263677340024832?

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com