आंध्र प्रदेश के चित्तूर स्थित एक फैक्टरी में रविवार देर रात आग लग गई। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई। बता दें कि फैक्ट्री में पेपर प्लेट का निर्माण किया जाता था। मामले में छानबीन जारी है। इस घटना में अब तक आगे की कोई जानकारी नहीं मिली है
हादसे में गई बाप-बेटे की जान
आग लगने की जानकारी के तुरंत बाद वहां पर पहुंची राहत व बचाव कार्य टीम अपने काम में जुट गई। सभी को वहां से निकाल लिया गया है, कुछ वर्करों को अस्पताल ले जाया गया। मरने वाले तीन लोगों में बाप-बेटे की जोड़ी शामिल है। फैक्ट्री में आग मंगलवार की देर रात 2 बजे लगी। घटना की जानकारी मिलने के बाद वहां दो दमकलकर्मी पहुंचे और हालात को काबू में किया। मरने वालों की पहचान फैक्ट्री के मालिक 65 वर्षीय भास्कर व उनके 35 वर्षीय बेटे दिल्ली बाबू ( Dilli Babu) और एक 25 वर्षीय बालाजी के तौर पर हुई है
जन्मदिन के ही दिन आग की लपटों ने ली जान
दिल्ली बाबू साफ्टवेयर इंजीनियर था और वहां यूनिट में अपने पिता की मदद करने गया था। जन्मदिन के दिन ही पिता के साथ दिल्ली बाबू आग की चपेट में आ गया। पूरा परिवार शोकाकुल है। पुलिस ने संदेह जताया है कि यह आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी। मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच जारी है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal