ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार लंदन के वेस्टमिंस्टर एबी में शुरू हो चुका है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को भारत की ओर से रानी को अपना सम्मान दिया और किंग चार्ल्स III से मुलाकात की. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और अन्य विश्व नेता अंतिम संस्कार के लिए लंदन पहुंचे हैं. रानी के अंतिम संस्कार में दुनिया भर से लगभग 500 राजघरानों, राष्ट्राध्यक्षों और सरकार के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है.
महारानी एलिजाबेथ-2 के अंतिम संस्कार की लाइव कवरेजः
ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने शोक सभा में महारानी को दी श्रद्धांज
https://twitter.com/ANI/status/1571811550058676225?
ब्रिटेन की महारानी के अंतिम संस्कार के रूप में सोमब्रे पेजेंट्री शुरू
किंग चार्ल्स और अन्य वरिष्ठ ब्रिटिश राजघरानों ने सोमवार को वेस्टमिंस्टर एबी में महारानी एलिजाबेथ-2 के ताबूत को फॉलो किया. दुनिया के नेताओं और सम्राटों के साथ मिलकर महारानी को विदाई दी. महारानी ने अपने 70 साल के शासनकाल के दौरान राष्ट्र को एकजुट किया
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal