WhatsApp बहुत अधिक पॉपुलर मैसेजिंग App है। ये यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर्स भी पेश करने में लगा हुआ है। कंपनी दावा करती है WhatsApp पर होने वाले चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हो जाते है। लेकिन, दिक्कत तब आती है जब पुराने चैट्स को खोजना पड़े।
इसके लिए WhatsApp पर एक फीचर भी प्रदान किए जा रहे है। जिससे आप चैट में किसी मैसेज को टाइप करके सर्च कर पाएंगे। लेकिन, आपके चैट सर्च का एक्सपीरिएंस जल्द चेंज होने जा रहा है। जिससे आप आसानी से किसी मैसेज को सर्च कर पाएंगे। अभी तक WhatsApp में किसी मैसेज को वर्ड, डिजिट या फाइल टाइप के मुताबिक सर्च किया भी कर सकते है। लेकिन, इस नए फीचर के आ जाने के उपरांत यूजर के पास किसी खास डेट में भेजे गए मैसेज को सर्च करने का भी विकल्प रहने वाला है। ये फीचर तब बहुत काम आएगा जब आप किसी के साथ बातचीत के पहले मैसेज को देखना चाहते हैं या आप किसी खास डेट पर शेयर किए गए मैसेज को पढ़ना चाह रहे है। इसको लेकर WhatsApp के नए फीचर्स पर नजर रखने वाली साइट WABetaInfo ने रिपोर्ट कर दिया है।
आईफोन यूजर्स के लिए किया जा रहा है टेस्ट: रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ये फीचर iPhone के लिए पेश होने वाला है। इसकी टेस्टिंग भी कंपनी शुरू कर चुकी है। इस फीचर को WhatsApp के iOS वर्जन के लिए टेस्ट किया जाने वाला है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फीचर पर कंपनी 2 वर्ष पहले भी काम कर रही थी। लेकिन, तब इसे बंद कर दिया गया था। अब WhatsApp एक बार फिर से इस फीचर पर कार्य कर रहा है। आने वाले टाइम में WhatsApp इसको Beta टेस्टर्स के लिए उपलब्ध करवा सकता है। सबकुछ सही होने पर इसको पब्लिक रोलआउट किया जाने वाला है। इस फीचर से यूजर्स को सर्च बार में एक कैलेंडर आइकन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करके यूजर्स किसी खास दिन भेजे गए मैसेज को पढ़ सकते हैं। इससे आप मैसेज को वर्ड्स से सर्च करने के स्थान पर सीधे डेट से सर्च कर सकते हैं। इससे आपको किसी मैसेज को खोजने के लिए बहुत ज्यादा स्क्रॉल करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।