चक्रवाती तूफान के बाद त्रिशूर जिला कलेक्टर हरिता वी. कुमार और अन्य अधिकारी चलक्कुडी पहुंचे हुए हैं। ये सभी शीर्ष अधिकारी तूफान से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं ।

केरल के त्रिशूर जिले में चलक्कुडी में आए चक्रवाती तूफान के कारण कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। तूफान के चलते पेड़ भी उखड़ गए। यह चक्रवाती तूफान चलक्कुडी नदी के दोनों किनारों पर आया। इसके चलते मुरिंगूर कस्बे में मकान क्षतिग्रस्त हो गए। पेड़ों के अलावा बिजली के खम्भे भी उखड़ गए जिससे कई जगहों की बिजली लाइनें खराब हो गईं।
चक्रवाती तूफान के बाद त्रिशूर जिला कलेक्टर हरिता वी. कुमार और अन्य अधिकारी चलक्कुडी पहुंचे। ये सभी शीर्ष अधिकारी तूफान से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं। पिछले दो महीनों में यह छठी बार है जब त्रिशूर जिला तूफान की चपेट में आया है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal