मेष राशि – बाहर घूमना-फिरना, पार्टी और मौज-मस्ती आपको अच्छे मूड में रखेंगे। नए क़रार फ़ायदेमंद दिख सकते हैं, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक़ लाभ नहीं पहुँचाएंगे। निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें। अपने नज़रिए को दूसरों पर न थोपें। लम्बे वक़्त से अटकी दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है। इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें।
वृषभ राशि – आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। किसी सामाजिक संगठन या किसी एनजीओ से जुड़ने का अवसर मिलेगा। घर में बरक्कत होगी, मन शांत रहेगा। काम में मन लगेगा और मित्रों की सलाह फायदेमंद होगी। वाणी में नम्रता से सफलता मिलेगी। अधिकारियों से सहयोग प्राप्त होगा। अपने गुरु का आशीर्वाद लें, आपके साथ सब बेहतर होगा।
मिथुन राशि – आज अपना व्यवहार सकारात्मक बनाए रखें। कार्य क्षेत्र में लाभ होगा। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नजरअंदाज करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी। आज आपको कार्य में सफलता मिलेगी परंतु थोड़ा विलंब होगा। जल्द ही सफलता के द्वार खुलेंगे।
कर्क राशि – आर्थिक मामलों में अतिरिक्त सावधानी बरतने की ज़रूरत है। आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे। शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है।
सिंह राशि – आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। ऑफिस में किसी बड़े काम की जिम्मेदारी आपके कंधे पर आ सकती है, लेकिन किसी भी काम को करने में जल्दबाजी न करें। धैर्य से आगे बढ़ने की जरुरत है। स्वास्थ्य संबंधी थोड़ी परेशानी हो सकती है। बेहतर होगा अपने खान पान पर ध्यान रखें। माता-पिता के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का प्लान बना सकते हैं। ब्राह्मण को कुछ दान करें, जीवन में आ रही बाधाएं दूर होगी।
कन्या राशि – आज आप सभी परेशानियों और चिंताओं को पीछे छोड़ कर अपने परिवार के साथ कुछ समय व्यतीत करना चाहेंगे। आज आपका काम किसी ऐसी दिशा में जाता हुआ प्रतीत होगा जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं था। किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है। अपने करियर के विषय में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। आपको एक कदम पीछे हटकर अपने पार्टनर को थोड़ी अधिक आजादी देनी ही चाहिए।
तुला राशि – सेहत अच्छी रहेगी। आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं। पारिवारिक तनावों को अपना ध्यान भंग न करने दें। ख़राब दौर हमें बहुत-कुछ देता है। आपके ईमानदार और ज़िंदादिल प्यार में जादू सी ताक़त है। सुनी-सुनाई बातों पर आँखें मूंदकर यक़ीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें। आपके आस-पास ऐसा होगा, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ आकर्षित महसूस करेगा.
वृश्चिक राशि – आज आपका दिन अच्छे से बीतेगा। जीवनसाथी और बच्चों से आपको बहुत सारा प्यार मिलेगा। किसी बड़े अधिकारी का सहयोग भी मिल सकता है। ईमानदारी से किये गए आपके काम की तारीफ हो सकती है। कार्यक्षेत्र में लोगों का विश्वास आप पर बना रहेगा। इस राशि के छात्रों को सेमिनार अटेंड करना पड़ सकता है। वहां आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। भगवान को गोले-मिश्री का भोग लगाएं, आपकी मेहनत रंग लायेगी।
धनु राशि – आज आपका व्यवहार न्यायपूर्ण रहेगा। निर्धारित किए गए कार्य को करने की प्रेरणा मिलेगी। आज रचनात्मक कामों से जुड़े लोगों के लिए बेहतरीन दिन है, क्योंकि उन्हें वह शोहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें लम्बे समय से तलाश थी। आज प्रेम-संबंधों में अपने स्वतन्त्र विवेक का इस्तेमाल कीजिए। आप जिस प्रतियोगिता में भी कदम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा।
मकर राशि – आज आपको ऐसी कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, जिनके चलते आप काफ़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें। कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। आज आप अपने चारों तरफ़ के लोगों के बर्ताव के चलते खीज महसूस करेंगे।
कुंभ राशि – आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। आप रचनात्मक कार्यों में रुचि लेंगे। जीवनसाथी के साथ क्वालिटी टाइम बितायेंगे। आपका आत्मविश्वास पहले की अपेक्षा मजबूत रहेगा, जिसके दम पर आप कुछ भी हासिल करने में सफल होंगे। जो लोग अविवाहित हैं, उन्हें आज कोई प्रेम प्रस्ताव मिल सकता है। दाम्पत्य जीवन भी सुखी रहेगा। माता पिता की सेवा करें, जीवन में सुख बढ़ेगा।
मीन राशि – आज आपको पूर्व में की गई मेहनत का फल मिलेगा। परिजनों का सहयोग प्राप्त होगा। अचानक सेहत बिगड़ सकती है और कई जरूरी काम भी रुक सकते हैं। व्यापारी वर्ग पैसों के लेन-देन के प्रति सतर्क रहें और दूर की यात्रा करने से बचें। मन में हताशा की भावना आ जाने से मन अस्वस्थ रहेगा। अपने जीवन में नकारात्मकता लाने वाले लोगों से दूर रहें।